वो एक्ट्रेस, जिसने टीवी की पॉपुलर 'बहू' को कर दिया था इनसिक्योर!

Prachi Tandon
May 18, 2024

शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाया था.

पॉपुलर

शिवांगी जोशी को नायरा के किरदार ने घर-घर में पॉपुलर कर दिया था.

मिले ताने

शिवांगी जोशी ने दैनिक भास्कर को एक इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने बताया था कि 9वीं क्लास में किस तरह कुछ लोगों ने ताने कसे थे.

डांस में अच्छी

शिवांगी का कहना था वह पढ़ाई के साथ डांस में भी अच्छी थीं और कोरियोग्राफर बनना चाहती थी.

क्यों बनीं एक्ट्रेस?

लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ताने मारे कि अरे ये तो एक्ट्रेस बनने वाली थी, मुंबई जाना था...एक्टर नहीं बनी क्या?

ठानी जिद्द

शिवांगी का कहना था फिर उन्होंने तय किया कि हर किसी को गलत साबित करुंगी. और फिर एक साल बाद वह मुंबई आ गईं.

पहला शो

कई ऑडिशन देने के बाद शिवांगी जोशी को ये रिश्ता क्या कहलाता है मिला था.

सीनियर एक्टर्स

शिवांगी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहले शो के सेट पर शूटिंग के पहले दिन कुछ सीनियर एक्टर्स ने काफी क्रिटिसाइज किया था.

किरदार से दिक्कत

ये रिश्ता क्या कहलाता है के डायरेक्टर राजन शाही ने कुछ समय पहले टेली टॉक को इंटरव्यू में बताया था कि हिना खान को शिवांगी जोशी के किरदार से दिक्कत होती थी.

डायरेक्टर की सफाई

राजन शाही का कहना था कि हिना को लगता था कि शिवांगी के किरदार का महिमामंडन किया जा रहा है. लेकिन ऐसा नहीं था.

VIEW ALL

Read Next Story