हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन 80 की उम्र में भी टीवी से लेकर फिल्मों में एक्टिव हैं. उनके पास आज भी बहुत ज्यादा काम है. 70 के दशक में अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुपरस्टार हुआ करते थे. वहीं इनके बेटे अभिषेक बच्चन दो दशक के करियर में अपने डीएम पर सिर्फ 2 फिमेन ही दे पाए हैं

Zee News Desk
Aug 12, 2023

अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में 23 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रिफ्यूजी से की थी. इसके बाद जो उनका स्ट्रगल शुरू हुआ वो आज भी जारी है.

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रिफ्यूजी' साल 2000 में रिलीज हुई थी, जिसमें एक्टर ने करीना कपूर के साथ एक्टिंग की थी, लेकिन इस फिल्म का लोगों पर कोई जादू नहीं चला.

2000 से लेकर साल 2018 तक अभिषेक बच्चन की 12 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई, जिसमें 'तेरा जादू चल गया', 'ढाई अक्षय प्रेम के', 'हां मैंने भी प्यार किया है', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं'. 'कुछ ना कहो', 'लागा चुनरी में दाग', 'दिल्ली 6', 'रावण', 'दम मारो दम', 'मनमर्जियां', रन और 'एलओसी कारगिल' जैसी फ़िल्में भी शामिल हैं

एक्टर ने अपने करियर में 43 फिल्मों में काम किया है. उनके नाम 8 डिजास्टर फिल्में देने का रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में 'बस इतना सा ख्वाब है', 'ओम जय जगदीश', 'मुंबई से आया मेरा दोस्त', 'फिर मिलेंगे'. 'नाच', 'उमराव जान', 'द्रोणा', 'खेलें हम जी जान से', 'प्लेयर्स' जैसी फिल्में भी मौजूद हैं

एक्टर ने अपने दम पर दो सक्सेस फिल्में दी हैं. साल 2007 में उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ 'गुरु' में काम किया था. जो की लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी.

अभिषेक बच्चन की 'धूम', 'धूम 2', 'धूम 3', 'बोल बच्चन', 'हैप्पी न्यू ईयर' फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं, इन मूवीज़ में अभिषेक बच्चन सिर्फ सपोर्टिंग रोल्स में ही नजर आए.

VIEW ALL

Read Next Story