किस एक्ट्रेस पर लगा था प्रीति जिंटा का बॉयफ्रेंड चुराने का आरोप?

Prachi Tandon
May 13, 2024

सुचित्रा पिल्लई

'ब्रोकन न्यूज' सीजन 2 के लिए सुर्खियों में छाई एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है.

पर्सनल लाइफ

सुचित्रा पिल्लई ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ पर बात की है.

बड़ा दावा

सुचित्रा पिल्लई ने इंटरव्यू में कहा कि उनके पति लार्स केजेल्डन ने पहले प्रीति जिंटा को डेट किया था.

नहीं थी वजह

सुचित्रा ने कहा, लेकिन वह प्रीति और लार्स के ब्रेकअप की वजह नहीं थीं.

लगे आरोप

बॉयफ्रेंड स्नैचर के आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए सुचित्रा ने कहा, वह और प्रीति कभी दोस्त नहीं थे. बस एक कॉमन दोस्त के जरिए पहचानते थे.

ब्रेकअप हो चुका था

सुचित्रा ने कहा, उनका रिश्ता कुश समय के लिए था. और उनसे मिलने से पहले लार्स और प्रीति का ब्रेकअप हो चुका था.

बीच में नहीं आई

सुचित्रा ने इंटरव्यू में कहा, केवल यही बात सच है कि वह उन दोनों के बीच नहीं आईं.

अलग था कारण

सुचित्रा ने बताया कि प्रीति और लार्स अलग कारण से अलग हुए थे.

वर्कफ्रंट

सुचित्रा पिल्लई ने 'द वैली', 'राणा नायडू', 'बेइंतहां', 'एटरनली कंफ्यूज्ड...' जैसे कई टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है.

VIEW ALL

Read Next Story