दामाद केएल राहुल की ट्रोलिंग पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'इससे मुझे ज्यादा दर्द होता है...'

Mridula Bhardwaj
Dec 13, 2023

दामाद केएल राहुल को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जाता है

सुनील शेट्टी ने खुलासा किया है कि जब उनके दामाद केएल राहुल को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जाता है तो उन्हें कैसा लगता है.

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद ट्रोलिंग

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के ठीक बाद भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया गया था.

अच्छी फील्डिंग नहीं करने के लिए ट्रोलिंग

केएल राहुल की फाइनल मैच के दिन अच्छी फील्डिंग नहीं करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी.

खराब स्ट्राइक रेट के लिए भी आलोचना झेलनी

केएल को मिडिल ऑर्डर में उनके खराब स्ट्राइक रेट के लिए भी आलोचना झेलनी पड़ी, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 107 गेंदों पर 66 रन बनाए थे.

सुनील शेट्टी पर पड़ता है कितना असर

ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने बताया कि दामाद केएल राहुल की ट्रोलिंग से उन पर कितना ज्यादा असर पड़ता है.

कैसे राहुल नेगेटिव कमेंट्स पर रिएक्ट करते हैं

सुनील शेट्टी ने बताया कि कैसे राहुल नेगेटिव कमेंट्स पर रिएक्ट नहीं करने के लिए कहते हैं और कहते हैं, 'डैड, मेरा बल्ला बात करेगा.'

मुझे राहुल या अथिया से 100 गुना ज्यादा दुख पहुंचाता है

सुनील शेट्टी ने कहा, 'लोगों का उन पर विश्वास, सेलेक्टर्स का विश्वास, कप्तान का विश्वास, यह सब कुछ कहता है. यह मुझे राहुल या अथिया से 100 गुना ज्यादा दुख पहुंचाता है.'

पिता के रूप में देखते हैं

सुनील शेट्टी ने बताया कि कैसे वह केएल राहुल को एक पेशेवर के रूप में नहीं बल्कि एक चिंतित पिता के रूप में देखते हैं.

हर खिलाड़ी के प्रति सहानुभूति

सुनील शेट्टी ने वह ऐसे देखते हैं कि उनका बच्चा खेल रहा है. शेट्टी ने कहा कि उनके संघर्षों को देखकर उनमें हर खिलाड़ी के प्रति सहानुभूति पैदा हो गई है.

पिता होने के नाते सुनील शेट्टी का छलका था दर्द

उन्होंने ईटी टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'जब आपका बच्चा किसी अवसाद से गुजरता है, तो यह संभवतः आपको अधिक परेशान करता है.'

VIEW ALL

Read Next Story