अब तक कुंवारी हैं 52 साल की तब्बू, ये एक्टर है सिंगल होने का जिम्मेदार

Shipra Saxena
Apr 29, 2024

तब्बू

तब्बू बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों का सालों से मनोरंजन कर रही हैं.

52 की उम्र

लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर एक्ट्रेस 52 की उम्र में अभी तक कुंवारी क्यों हैं.

खुलासा

इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में किया था.

इंटरव्यू

ये इंटरव्यू तब्बू ने मुंबई मिरर को दिया था.

अजय देवगन

उस वक्त एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में अपने सिंगल होने का कारण अजय देवगन को बताया था.

25 साल से ज्यादा

एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं और अजय एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं.

पड़ोसी और करीबी दोस्त

वो मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और करीबी दोस्त थे.

दोस्ती गहरी

बीतते सालों के दौरान हम दोनों की भी दोस्ती गहरी हो गई.

जासूसी

जब मैं यंग थी तो समीर और अजय मेरी जासूसी किया करते थे.

पीटने की धमकी

ये दोनों उन लड़कों पीटने की धमकी देते थे जो भी मुझसे बात करने आते थे.

आज सिंगल

इसी इंटरव्यू में तब्बू ने हंसते हुए कहा था कि वो अगर आज सिंगल हैं तो इसकी वजह अजय देवगन हैं. उम्मीद करती हूं कि उन्हें इसका पछतावा होगा.

पक्के दोस्त

उस वक्त तब्बू का ये बयान खूब वायरल हुआ था. फिलहाल ये दोनों आज भी पक्के दोस्त हैं.

VIEW ALL

Read Next Story