संसद में दिखेंगे ये फिल्मी सितारे, 3 तो पहली बार बने MP

Varsha
Jun 05, 2024

11 सेलिब्रिटी ने जीती जंग

लोकसभा चुनाव 2024 में 15 सेलिब्रिटी लोकसभा चुनाव में उतरे थे, जिनमें से 11 सेलिब्रिटी ने जीत हासिल कर ली है. जबकि पवन सिंह, राज बब्बर और निरहुआ जैसे सितारों को हार का सामना करना पड़ा है.

MP बनीं कंगना

कंगना रनौत ने पहली ही बार में 74 हजार वोटों के साथ जीत दर्ज की है. वह मंडी से सांसद चुनी गई हैं. ये पहला मौका होगा जब वह एमपी बनकर संसद पहुंचेंगी.

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने हैट्रिक लगाते हुए मथुरा से तगड़े मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. ड्रीमगर्ल ने 2,93,407 वोटों से कांग्रेस नेता मुकेश धनगर को मात दी.

शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने वेस्ट बंगाल से TMC की आसनसोल सीट से चुनाव लड़ा. सोनाक्षी सिन्हा के पिता 59000 वोटों से विजेता बने.

अरुण गोविल

रामायण में भगवान श्री राम की भूमिका निभाकर फेमस हुए अरुण गोविल भी पहली बार संसद पहुंचेंगे. उन्होंने बीजेपी की सीट से मेरठ से चुनाव लड़ा और 10,585 वोटों जीत दर्ज की.

सुरेश गोपी

एक्टर और प्लेबैक सिंगर​​​​​ सुरेश गोपी ने भाजपा की सीट से उतरे. उन्होंने केरल की त्रिशूर सीट से चुनाव लड़ा और शानदार जीत भी दर्ज की.

मनोज तिवारी

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली की सीट पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भारी भरकम जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को 138778 वोटों से हरा दिया.

रवि किशन

बीजेपी प्रत्याक्षी व एक्टर रवि किशन ने समाजवादी पार्टी की नेता काजल निषाद को हराकर गोरखपुर सीट पर कब्जा किया.

सायोनी घोष

बंगाली एक्ट्रेस से राजनीति में आईं सायोनी घोष भी पहली बार संसद पहुंचेंगी. पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से उन्होंने भाजपा नेता अनिर्बान गांगुली को हराया है.

शताब्दी रॉय

बंगाली सिनेमा की एक्ट्रेस व टीएमसी नेत्री शताब्दी रॉय ने पश्चिम बंगाल की बीरभूम से जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा नेता देवतनु भट्टाचार्या को भारी मतों से हराया है.

रचना बनर्जी

ममता बनर्जी की सरकार ने इस तीन बंगाली एक्ट्रेस को उतारा और तीनों ने ही जीत दर्ज की. तीसरा नाम इस लिस्ट में रचना बनर्जी का है, जो हुगली सीट जीती है.

VIEW ALL

Read Next Story