क्या है Grey Divorce? लिस्ट में शामिल है इन बॉलीवुड सेलेब्स का नाम

Saumya Tripathi
Jul 23, 2024

क्या है Grey Divorce?-

ग्रे डिवोर्स शब्द ग्रे हेयर से आया है. जिसका मतलब है बालों के सफेद होने की उम्र में तलाक लेना.

आमतौर पर जब कोई कपल 50 की उम्र में तलाक लेता है तो उसे ग्रे डिवोर्स कहा जाता है.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान-

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 19 साल साथ बिताने के बाद 2017 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया.

किरण राव और आमिर खान-

आमिर खान और किरण राव ने इंटर-रिलीजन शादी की. लेकिन उन्होंने भी 15 साल बाद 2021 में तलाक लेने का फैसला लिया.

फरहान अख्तर और अधुना अख्तर-

फरहान अख्तर और अधुना अख्तर ने अपनी शादी 16 साल तक निभाई. इसके बाद 2017 में कानूनी रूप से तलाक लिया.

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया-

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने 21 साल तक शादी निभाने के बाद 2019 में तलाक ले लिया.

सैफ अली खान और अमृता सिंह-

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने शादी के 13 साल बाद 2004 में एक-दूसरे से अलग हो गए.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान-

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने भी शादी के 14 साल साथ निभाने के बाद 2014 में तलाक ले लिया.

VIEW ALL

Read Next Story