माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित के साथ दिवाली पर हुआ था बड़ा हादसा, पटाखे से जल गए थे बाल

Zee News Desk
Nov 09, 2023

दिवाली पर हुआ था माधुरी के साथ हादसा

दिवाली का त्योहार सेलिब्रिटीज भी बहुत धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ दिवाली के दिन बड़ा हादसा हो गया था.

बचपन में हुआ था हादसा

माधुरी दीक्षित के साथ यह हादसा बचपन में हुआ था, जब वह पटाखे जला रही थीं.

माधुरी को दिवाली है पसंद

माधुरी दीक्षित बचपन से ही दिवाली परिवार और दोस्तों के साथ मनाती आई हैं.

लड़के ने की थी शरारत

लेकिन एक बार जब माधुरी ने पटाखा हाथ में पकड़ा हुआ तो एक लड़के ने उसमें आग लगा दी थी.

हाथ में फूटा था पटाखा

इस वजह से पटाखा माधुरी दीक्षित के हाथ में ही फूट गया था.

माधुरी के बालों में लगी थी आग

पटाखे के फूटते ही माधुरी दीक्षित के बालों में आग लग गई थी.

माधुरी हो गई थीं गंजी

इस हादसे में माधुरी दीक्षित गंजी हो गई थीं. उन्हें कुछ वक्त तक गंजा रहना पड़ा था.

माधुरी ने भूलीं हादसा

गनीमत यह थी कि उनका चेहरा बच गया था. माधुरी दीक्षित इस हादसे को आजतक नहीं भूल पाई हैं.

ज्यादा नहीं हुआ था नुकसान

माधुरी दीक्षित भगवान का शुक्र मनाती हैं कि इस हादसे में उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

बाल-बाल बची थीं माधुरी

माधुरी दीक्षित इसी कारण दिवाली पर हर किसी को सावधानी बरतने की सलाह देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story