सबसे महंगे एक्टर बने शाहरुख, कंगना ने आलिया-प्रियंका को पछाड़ा

सबको पछाड़ा

हाईएस्ट पेड एक्टर की बात करें तो साल 2024 के महंगे एक्टर के रूप में शाहरुख खान उभरे हैं. जिन्होंने सलमान से लेकर बाकी हीरो को पछाड़ दिया है.

हाईएस्ट पेड एक्टर

IMDB के डाटा के आधार पर फॉर्ब्स ने दो लिस्ट जारी की है. जहां हाईएस्ट पेड एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में बताया गया है.

शाहरुख की फीस

इस लिस्ट में ये भी बताया गया है कि शाहरुख खान 150-250 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.

दूसरे नंबर पर

फिर दूसरे स्थान पर रजनीकांत हैं जिनकी फीस 150-200 करोड़ बताई गई है.

टॉप 5 एक्टर

तीसरे नंबर पर थलापति विजय (130-200 करोड़), चौथे नंबर पर प्रभास (100-200 करोड़) और पांचवे नंबर पर आमिर खान हैं जिनकी फीस 100-175 करोड़ बताई गई है.

टॉप 5 से बाहर सलमान

छठे नंबर पर सलमान खान,7वें नंबर पर कमल हासन, 8वें पर अल्लू अर्जुन, 9वें पर अक्षय कुमार और 10वें पर अजित कुमार हैं.

नंबर 1 एक्ट्रेस दीपिका

वहीं एक्ट्रेस की बात करें तो नंबर वन पर दीपिका पादुकोण रही हैं. जिनकी फीस 15-30 करोड़ रुपये बताई गई है.

टॉप 5 एक्ट्रेस

दूसरे पर कंगना रनौत, तीसरे पर प्रियंका चोपड़ा, चौथे पर कैटरीना कैफ, पांचवे पर आलिया भट्ट को बताया गया है.

टॉप 10 हीरोइनें

इसी लिस्ट में छठे नंबर पर करीना कपूर, 7वें पर श्रद्धा कपूर, 8वें पर विद्या बालन, 9वें पर अनुष्का शर्मा और 10वें पर ऐश्वर्या राय.

VIEW ALL

Read Next Story