पोस्टपार्टम डिप्रेशन के समय राम चरण ने ऐसे दिया पत्नी उपासना का साथ

Vandana Saini
May 13, 2024

उपासना-राम चरण

राम चरण और उपासना कोनिडेला ने अपने पहले बच्चे का स्वागत पिछले साल 2023 में किया था. दोनों के फैंस इस गुड न्यूज को सुनने के बाद काफी खुश थे.

उपासना-राम की बेटी

राम चरण और उपासना कोनिडेला ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा रखा, जिसके साथ दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं और कभी-कभी स्पॉट भी होते हैं.

पोस्टपार्टम डिप्रेशन

हालांकि, मां बनने के बाद उपासना कोनिडेला को पोस्टपार्टम डिप्रेशन का सामना करना पड़ा, जो समय उनके लिए काफी मुश्किल भरा था, लेकिन राम चरण ने उनका खूब साथ दिया.

राम ने दिया उपासना का साथ

उपासना ने अपनी बेटी को जन्म देने के बाद उनके सामने आने वाली चुनौतियों का खुलासा किया और राम चरण की तारीफ करते हुए उनको अपना थेरेपिस्ट बताया और खूब तारीफ की.

ऐसे दिया राम ने उपासना का ध्यान

ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में उपासना ने बताया कि जब वे पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही थीं तो राम चरण उनके साथ उनके माता-पिता के घर चले गए थे. उन्होंने बताया, 'बेटी की देखभाल में चरण ने उनका खूब ध्यान रखा'.

राम ने आदतें भी बदल ली

उपासना ने बताया कि राम के प्यार भरे ध्यान और भागीदारी ने मेरी लाइफ के इस टाइम को और भी समृद्ध बना दिया. यहां तक कि उन्होंने अपने खान-पान की आदतें भी उनकी तरह ही बना लीं'.

इस बात का होता है दुख

उपासना ने कहा कि वे अक्सर अपनी बेटी को काम पर छोड़ने के लिए दोषी महसूस करती हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वे और चरण इस बात को लेकर काफी दुखी भी होते हैं.

करवाए थे एग फ्रीज

अपने एग फ्रीज करने के फैसले के बारे में उपासना ने कहा था, 'उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि ये उसकी पर्सनल लाइफ हैं और वे सामाजिक दबाव के आगे नहीं झुकना चाहती थी. ये एक बीमा की तरह है'.

राम-उपासना की शादी

बता दें, राम चरण और उपासना ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी और दोनों ने 12 साल बाद अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनें.

VIEW ALL

Read Next Story