होटल में बुलाया, मांगा फेवर...7 दिन तक कमरे में बंद रोती रही ये एक्ट्रेस

Mridula Bhardwaj
Apr 29, 2024

खराब एक्सपीरिएंस

कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन बुआ यानी उपासना शर्मा ने करियर के शुरुआती दिनों का खराब एक्सपीरिएंस शेयर किया है.

अनिल कपूर के साथ रोल

उपासना सिंह ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि अनिल कपूर के साथ रोल देने के लिए डायरेक्टर ने उनसे फेवर मांगे थे.

17 साल की थीं

उपासना सिंह ने बताया कि वह सिर्फ 17 साल की थीं और इस घटना से काफी ज्यादा हिल गई थीं. उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.

होटल में बुलाया

उपासना सिंह ने बताया कि साउथ इंडियन डायरेक्टर ने उन्हें अनिल कपूर के साथ फिल्म देने के लिए होटल में बुलाया था.

कल आएंगी

उपासना सिंह ने डायरेक्टर से कहा कि वह कल आएंगी, क्योंकि अभी उनके पास कोई सवारी नहीं है.

'सिटिंग' तो करनी पड़ती है

ऐसे में डायरेक्टर ने कहा कि वह कार भेज देंगे, क्योंकि फिल्म लाइन में आने के लिए 'सिटिंग' तो करनी पड़ती है.

गुस्सा हो गई

उपासना सिंह ने कहा कि मैं इससे बहुत गुस्सा हो गई और डायरेक्टर के ऑफिस में जाकर उसे लताड़ लगाई.

आप मेरे पिता की उम्र के हैं

उपासना सिंह ने डायरेक्टर से कहा, 'आप मेरे पिता की उम्र के हैं. आप मेरे बारे में ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं.'

खूब रोईं

इसके बाद उपासना सिंह खूब रोईं और घर आकर 7 दिनों के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया था.

VIEW ALL

Read Next Story