ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंचीं उर्फी जावेद, गजब का है Look

Shipra Saxena
May 09, 2024

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद को फैशन के मामले में मात देना मुश्किल है.

दोनों बहनों के साथ

मुंबई के खार में स्थित ओलिव बार में उर्फी अपनी दोनों बहनों के साथ पहुंचीं.

ट्रांसपेरेंट ड्रेस

इस मौके पर उर्फी ने सिर से पैर तक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी जिसके चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं.

शेर का मुंह

उर्फी की इस ड्रेस पर फ्रंट साइड पर शेर का मुंह बना हुआ था.

शॉर्ट्स

जबकि पीछे कपड़े के नाम पर स्किन कलर का शॉर्ट्स पहना.

किलर पोज

उर्फी ने पैप्स को देखते ही हर तरफ से किलर पोज दिए.

लुक

अपने इस ग्लैमरस लुक को पूरा करने के लिए बालों को ओपन किया.

सटल मेकअप

कान में इयररिंग्स, होंठ पर सुर्ख रेड लिपस्टिक और चेहरे पर सटल मेकअप में दिखीं.

कयामत

उर्फी का ये कयामत वाला लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

काबिले तारीफ

फोटोज में उर्फी का स्टाइल काबिले तारीफ है.

VIEW ALL

Read Next Story