विक्की कौशल और सनी कौशल की अभी भी होती है मम्मी से पिटाई

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

विक्की कौशल और सनी कौशल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आए.

बचपन के किस्से

शो के दौरान कौशल ब्रदर्स ने अपने बचपन से जुड़े कई मजेदार खुलासे किए.

पिटाई

शो के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने पूछा कि दोनों में से कौन ज्यादा पिटता था और किससे?

पीटती मम्मी थी

विक्की कौशल ने जवाब देते हुए कहा, 'पीटती मम्मी थी. रेगुलर बेसिस पर.'

मम्मी पीटती हैं

इस पर सनी कौशल ने तुरंत कहा, 'मम्मी रेगुलर बेसिस पर पीटती हैं.'

पंजाबी बाहर आ जाता है

फिर विक्की कौशल ने हामी भरते हुए कहा, 'हां, वो तो अभी है. उनका पंजाबी बाहर आ जाता है. ओह तेरी.'

नींद में बोलने की आदत

शो में सनी कौशल ने बताया कि सबको नींद में बोलने की आदत होती है, लेकिन विक्की को नींद में एक्टिंग करने की आदत थी.

पूरा एक्ट भी करता था

'विक्की सिर्फ बोलता नहीं था, बल्कि पूरा एक्ट भी करता था. मैं कंफ्यूज हो जाता था कि ये सो रहा है या जाग रहा है.'

सनी कहां गया

विक्की ने कहा पापा के साथ सनी जाता था तो पापा आगे चल रहे होते औरपीछे मुड़कर देखते थे सनी कहां गया तो ये गटर में गिरा हुआ मिलता.

VIEW ALL

Read Next Story