विक्की कौशल से कितनी बड़ी हैं कैटरीना कैफ? अंतर जान चौंक जाएंगे

Varsha
Apr 18, 2024

उम्र बस एक नंबर

कहते हैं न उम्र बस एक नंबर हैं. यही बात कैटरीना और विक्की पर भी फिट बैठती हैं.

5 साल का अंतर

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की उम्र में अच्छा खास डिफरेंस हैं. दोनों के बीच 5 साल का अंतर हैं.

बॉन्ड के बीच कभी भी उम्र नहीं आई

कैटरीना कैफ हसबैंड विक्की से पांच साल बड़ी हैं. लेकिन दोनों के बॉन्ड के बीच कभी भी उम्र नहीं आई.

विक्की कौशल का डेट ऑफ बर्थ

विक्की कौशल 35 साल के हैं. उनका डेट ऑफ बर्थ 16 मई 1988 है.

कैटरीना की उम्र

वहीं कैटरीना कैफ 40 साल की हैं. उनका डेट ऑफ बर्थ 16 जुलाई 1983 है.

विक्की कौशल से कैटरीना कैफ

एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने विक्की कौशल से कैटरीना कैफ को इप्रेस करने पर सवाल किया था.

लवस्टोरी

तब विक्की कौशल ने जवाब दिया था कि उनकी लवस्टोरी बहुत ही ऑरगैनिक हैं.

चीज प्यार में बदल गई

दोनों ने एक दूसरे को जुड़ा हुआ पाया. काफी कनेक्टिड महसूस करते थे और फिर यही चीज प्यार में बदल गई.

सलमान से रिश्ता

मालूम हो, कैटरीना कैफ का नाम कभी सलमान खान से जुड़ा था. इतना ही नहीं उनका रणबीर कपूर के साथ भी सीरियस रिलेशनशिप रह चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story