कैटरीना के चक्कर में विक्की को खाने पड़ते हैं टिंडे और तोरई

Varsha
May 16, 2024

विक्की कौशल का बर्थडे

16 मई को पंजाबी मुंडे विक्की कौशल का बर्थडे होता है. इस मौके पर चलिए आपको कैटरीना कैफ और उनका मजेदार किस्सा सुनाते हैं.

पत्नी के चक्कर में

एक बार विक्की कौशल ने खाने-पीने और घर के कामकाज को लेकर बातचीत की थी. तब उन्होंने बताया था कि कैसे पत्नी के चक्कर में उन्हें तोरई और टिंडे खाने पड़ते हैं.

नखरे जो कम हो गए

विक्की कौशल की मां बहू कैटरीना के घर में आने के बाद से काफी खुश हैं. उनके दोनों बच्चे विक्की कौशल और सनी कौशल के नखरे जो कम हो गए हैं.

पत्नी को सादा खाना पसंद

' द वीक' को दिए इंटरव्यू में, विक्की कौशल ने बताया था कि उनकी पत्नी को सिंपल और सादा खाना पसंद हैं. जबकि वह चटकारेदार खाना पसंद करते हैं.

छोले भठुरे के बिना नहीं रह सकते

वह छोले भठुरे के बिना नहीं रह सकते जबकि कैटरीना कैफ ज्यादा वेजिटेरियन और सादा खाना प्रेफर करती हैं.

मां बहुत खुश हैं कैटरीना से

विक्की कौशल ने अपनी मां का किस्सा भी शेयर किया. उनकी मां अक्सर बहूरानी की तारीफ करती हैं. जब कैटरीना घर में होती हैं तो मां बहुत खुश रहती हैं.

तोरई, टिंडे और बीन्स

विक्की कौशल की मां कहती हैं, 'कैटरीना के आने के बाद विक्की और सनी तोरई, टिंडे और बीन्स खाने लगे हैं. जबकि मैंने पूरी जिंदगी बच्चों को ये सब्जियां खिलाने में जद्दोजहद की है.'

ये भी है पसंद

विक्की कौशल बताते हैं कि कैटरीना कैफ को सिंपल खाने के अलावा पैनकेक भी पसंद हैं.

विक्की कौशल बताते हैं कि वह कुकिंग के मामले में चाय और अंडे बना लेते हैं. इसके अलावा उन्हें खाना बनाना नहीं आता है. क्वारंटाइन में उन्होंने कुछ चीजें सीखी हैं.

छोटा भाई

बकि छोटे भाई सनी कौशल काफी चीजें बना लेते हैं. विक्की भाई को ज्यादा टेलेंटिड मानते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story