एक्ट्रेस होतीं नीता अंबानी, ठुकरा दिया था ऑफर

अंबानी परिवार की बहू

अंबानी परिवार की बहू नीता अंबानी हर चीज में परफेक्ट हैं. अक्सर लोग सवाल करते हैं कि क्या उन्होंने फिल्मों में भी एक्टिंग की है.

बॉलीवुड से रिश्ते

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का बॉलीवुड से भी अच्छा कनेक्शन है. सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक से उनके अच्छे रिश्ते हैं.

सच नहीं

यही वजह है कि कुछ लोगों को कंफ्यूजन होती है कि नीता अंबानी का फिल्मों से नाता है. मगर ये सच नहीं हैं.

लोगों के सवाल

गूगल पर अक्सर लोग खोजते हैं कि क्या नीता अंबानी शादी से पहले एक्ट्रेस थीं?

ऑफर की लगी थी लाइन

तो बता दें नीता अंबानी एक्ट्रेस तो नहीं थीं मगर कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें अप्रोच जरूर करते थे.

खुद दिया था जवाब

सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal में नीता अंबानी ने इस बारे में बात की थी.

फिल्मों में अप्रोच

तब उनसे पूछा गया था कि क्या आपको फिल्मों में अप्रोच किया गया था? तब वह इसके पीछे की पूरी सच्चाई बताती हैं.

मानी थी ये बात

नीता अंबानी बताती हैं कि ये बात बिल्कुल सच हैं. उन्हें फिल्मों के ऑफर आए थे. लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

नहीं करना चाहती थीं एक्टिंग

हंसी मजाक में वह ये भी कहती हैं कि बस उनकी मां के सामने ये सवाल नहीं करना. खुद नीता ने भी कभी भी एक्टिंग में आने के बारे में नहीं सोचा था.

क्लासिकल डांसर

मालूम हो, मुकेश अंबानी से शादी करने से पहले नीता अंबानी स्कूल टीचर थीं. इतना ही नहीं वह क्लासिकल डांस में भी माहिर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story