माधुरी दीक्षित के चक्कर में सिगरेट से जल गए थे अजय देवगन

Varsha
May 15, 2024

माधुरी दीक्षित की खूबसूरती

माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के किस्से तो आपने कई सुने होंगे. फैंस ही नहीं, बड़े बड़े सुपरस्टार इनकी सुदंरता के कायल हैं.

अजय देवगन भी कायल

इस लिस्ट में एक नाम अजय देवगन भी हैं. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि वह माधुरी दीक्षित की सुंदरता के दीवाने हैं.

जल गए अजय

एक बार तो अजय देवगन ने वो किस्सा सुनाया था जब वह माधुरी दीक्षित के चक्कर में जल गए थे. आज भी फेस पर जलने का निशान है.

कब की बात है

बात साल 2000 की है. जब माधुरी दीक्षित के साथ वह 'ये रास्‍ते हैं प्‍यार के' फिल्म कर रहे थे.

अजय ड्रिंक कर रहे थे

एक दिन सब साथ में बैठे थे. तब अजय देवगन ड्रिंक कर रहे थे और सिगरेट पी रहे थे.

वहां आ गईं

तभी अचानक माधुरी दीक्षित भी वहां आ गईं. एक्टर तो उन्हें बस एकटक देखते ही रह गए.

जलती सिगरेट

आलम ये था कि अजय देगवन को पता ही नहीं चला कि उनके हाथ में जलती सिगरेट भी है.

जलती हुई सिगरेट

वह माधुरी की खूबसूरती में इस कदर डूब गए कि उन्होंने सिगरेट को जलती हुई साइड से पकड़कर पीने की कोशिश की.

ठोड़ी जल गई

इतने में ही अजय देगवन की ठोड़ी जल गई. एक्टर ने ये किस्सा 'हिंदुस्तान टाइम्स' के एक शो में बताया था.

निशान आज भी

उन्होंने कहा था कि जले का वो निशान आज भी उनके चेहरे पर है. मालूम हो, 'ये रास्‍ते हैं प्‍यार के' साल 2001 में रिलीज हुई थी जहां प्रीति जिंटा भी थीं.

VIEW ALL

Read Next Story