वो इकलौती मुलाकात, जब सौतेली मां से मिलीं ईशा देओल

Varsha
May 09, 2024

खुद बताया था किस्सा

हेमा मालिनी की ऑटोबॉयोग्राफी, 'द ड्रीम गर्ल' में ईशा देओल ने इस बारे में बताया था कि वह कैसे प्रकाश कौर से मिलीं.

धर्मेंद्र की पहली शादी

दरअसल धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. दोनों के चार बच्चे हुए दो बेटे और दो बेटियां.

दूसरी शादी

धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की. दोनों की दो बेटियां हैं ईशा और अहाना.

हेमा मालिनी और प्रकाश कौर

हेमा मालिनी और प्रकाश कौर का परिवार अलग अलग रहता है. मगर एक दूसरे की खूब इज्जत करते हैं.

ईशा देओल की सौतेली मां

कई सालों तक ईशा देओल ने सौतेली मां यानी प्रकाश कौर से मुलाकात नहीं की थी. वह सनी देओल की वजह से उनसे मिल सकीं.

कब मिली थीं

इस बारे में खुद ईशा देओल ने बताया था कि वह कैसे प्रकाश कौर से मिली. ये वक्त था साल 2015. यानी तब ईशा 33 साल की थीं.

धर्मेंद्र के छोटे भाई

हुआ ये था कि धर्मेंद्र के छोटे भाई अजित देओल काफी बीमार थे. तब ईशा की मुलाकात प्रकाश कौर से हुई थी.

क्यों गई थीं प्रकाश कौर के घर

साल 2015 से पहले तक ईशा-अहाना कभी भी प्रकाश कौर के घर नहीं गई थीं. मगर बीमार चाचा से मिलने की वजह से वह उनके घर गईं.

सनी देओल ने की मदद

मगर असमंजस में थीं कि कैसे मिलें. तब ईशा ने सनी देओल को कॉल किया और चाचा से मिलने की बात कही.

पूरा इंतजाम किया

तभी सनी देओल ने ईशा-अहाना को चाचा अजित से मिलवाने का पूरा इंतजाम किया. तभी ईशा की मुलाकात प्रकाश कौर से हुई.

क्या हुआ तब

कहते हैं कि ईशा ने घर पहुंचते ही सौतेली मां प्रकाश कौर के पैर छुए और आशीर्वाद लिया.

VIEW ALL

Read Next Story