अक्षय कुमार को इस सुपरस्टार ने कहा था- 'हेराफेरी वाला आदमी', बेटी को दी थी वॉर्निंग

ट्विवंकल खन्ना

अक्षय कुमार ने सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विवंकल से शादी की है.

राजेश खन्ना

लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना ने बेटी को अक्षय कुमार को लेकर वॉर्निंग दी थी.

लगाम को खींच कर रखे

राजेश खन्ना ने अपनी बेटी से कहा था कि वह अक्षय कुमार की लगाम को खींच कर रखें.

बेटी को दी वॉर्निंग

राजेश खन्ना का एक पुराना वीडियो है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को दी वॉर्निंग का जिक्र किया है.

जमाई राजा

राजेश खन्ना कहते हैं, 'इस उम्र में तो हमारा जो जमाई राजा है वो बहुत गाता है.'

हेरा फेरी

'कभी वो भूल भुलैया करता है तो कभी हेरा फेरी, बहुत हेरा फेरा करता है.'

हेरा फेरी वाला आदमी

'हेरा फेरी वाला आदमी है वो, मैंने अपनी बेटी को भी बोला है.'

टीना बाबा लगाम खींच के रखना

'मैंने कहा है- देख टीना बाबा लगाम खींच के रखना, लेकिन इतनी भी ना खींचना की टूट जाए.'

2001 में शादी

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से 2001 में शादी की थी, दोनों के एक बेटा-बेटी के माता पिता है.

VIEW ALL

Read Next Story