कौन हैं दुआ लीपा, जिसने अपने कॉन्सर्ट से मुंबई में मचाया धूम

Zee News Desk
Dec 03, 2024

दुआ लीपा एक मशहूर पॉप स्टार हैं. इनका जन्म 1995 में लंदन में हुआ था.

इनके माता पिता 1992 में कोसोवा छोड़कर लंदन आए थे.

दुआ लीपा ने 7 बार ब्रिट अवॉर्ड जीता है.

दुआ 3 बार ग्रैमी अवार्ड भी जीत चुकी हैं.

न्यू रूल्स, बी द वन, डोंट स्टार्ट नाउ और लेविटेटिंग गानों से इन्होंने पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है.

दुआ जगह-जगह कॉन्सर्ट करती हैं. ऐसा ही एक कॉन्सर्ट पिछले दिनों मुंबई में आयोजित हुआ.

कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. दरअसल कॉन्सर्ट के मैशअप में ‘बादशाह’ फिल्म का गाना ‘वो लड़की जो सबसे अलग है’ सुनाई दिया.

बॉलीवुड के इस फेमस गाने को शाहरुख खान पर फिल्माया गया है.

बॉलीवुड के इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया है, संगीतकार अनु मालिक और गीतकार जावेद अख्तर थे.

VIEW ALL

Read Next Story