3 बच्चों के पिता से जया प्रदा ने की थी शादी, जानें कौन है बेटा

Varsha
May 02, 2024

पति और बेटा

जया प्रदा की फिल्में तो आपने खूब देखी होगी. चलिए आज आपको उनके पति और बेटे से मिलवाते हैं.

लवस्टोरी काफी चर्चित

जया प्रदा की लवस्टोरी काफी चर्चित है. जब उन्होंने शादी की थी तो हर कोई चौंक गया था.

ये हैं पति

वजह थी कि जया प्रदा को शादीशुदा प्रोड्यूसर श्रीकांत संग ब्याह रचाया था.

3 बच्चों के पिता से शादी

जया प्रदा के पति बॉलीवुड के प्रोड्यूसर हैं. जिनके पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं.

तलाक के बिना रचा लिया ब्याह

वैसे तो इस लवस्टोरी को लेकर तरह तरह की बातें हैं. कुछ का तो ये भी कहना है कि श्रीकांत ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जया प्रदा संग शादी कर ली थी.

दूसरी औरत तक कहा गया

दोनों की शादी पर इतना बवाल हुआ कि लोगों ने तो जया प्रदा को 'दूसरी औरत' तक कह दिया था.

कैसे हुआ प्यार

'बॉलीवुड मेमोरीज' को दिए इंटरव्यू में इन सभी गॉसिप्स पर जया प्रदा ने रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि जब वह अपने सबसे कठिन समय से गुजर रही थीं तो श्रीकांत उनके साथ थे. यही वजह है कि वह प्रोड्यूसर को दिल दे बैठीं.

क्या कहा था

बतौर जया प्रदा, श्रीकांत की फैमिली व वाइफ अफेयर से परिचित थे. उन्हें शादी से कोई आपत्ति नहीं थी.

बेटा कौन है

जया प्रदा की खुद की कोई औलाद नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी बहन का बेटा गोद लिया हुआ है. बेटे का नाम सम्राट है. पेशे से वह भी एक्टर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story