'चंदू चैंपियन' की 'नयनतारा' बन रही हैं नई 'नेशनल क्रश', खूबसूरती के हो रहे खूब चर्चे

Mridula Bhardwaj
Jun 19, 2024

चंदू चैंपियन

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

कार्तिक आर्यन

फिल्म में कार्तिक आर्यन की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन इसके साथ ही एक एक्ट्रेस के भी खूब चर्चे हैं.

जर्नलिस्ट नयनतारा

'चंदू चैंपियन' में जर्नलिस्ट नयनतारा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नई 'नेशनल क्रश' बनती जा रही हैं.

भाग्यश्री बोर्स

एक्ट्रेस का नाम भाग्यश्री बोर्स हैं, जिनकी खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं.

मुरलीकांत पेटकर के प्यार की भूमिका

फिल्म में भाग्यश्री बोर्स ने मुरलीकांत पेटकर बने कार्तिक आर्यन के प्यार की भूमिका निभाई है.

फाइट हारने का सीन

फिल्म में भाग्यश्री बोर्स को देखकर ही कार्तिक आर्यन के एक फाइट हारने का भी सीन है.

यारियां 2

इससे पहले भाग्यश्री बोर्स 2023 में फिल्म 'यारियां 2' में नजर आई थीं.

लाइम लाइट

भले ही 'चंदू चैंपियन' में भाग्यश्री बोर्स का किरदार भले ही छोटा है, लेकिन लाइम लाइट लूटने में सफल रहा.

मिस्टर बच्चन

भाग्यश्री बोर्स अब रवि तेजा के साथ साउथ की फिल्म 'मिस्टर बच्चन' में नजर आएंगी.

VIEW ALL

Read Next Story