वो शख्स, जिसने खत्म करवाई कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर की लड़ाई

7 साल का बैर

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर 7 साल के बैर के बाद साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की ऐसी भयंकर लड़ाई हुई थी कि लोग आजतक नहीं भूले हैं.

कपिल ने ऐसा कुछ कह दिया

साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में दोनों भिड़ गए थे. कपिल ने ऐसा कुछ कह दिया कि सुनील नाराज हो गए और शो भी छोड़ दिया.

शो आ रहा है नया

अब 7 साल बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर नेटफ्लिक्स पर साथ में लौट रहे हैं.

लड़ाई खत्म कैसे हुई

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दोनों की लड़ाई खत्म कैसे हुई. कौन है वो शख्स जिसने दोनों का झगड़ा सुलझाया.

बाबा सिद्दिकी हैं वो शख्स

तो बता दें सुनील-कपिल के बीच सब ठीक करने वाले कोई और नहीं बल्कि बाबा सिद्दिकी हैं जिन्होंने दोनों की सुलह करवाई.

इफ्तार पार्टी

'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा आमने सामने थे.

दुश्मनी को थूक दी

तब दोनों के गिले-शिक्वे बाबा सिद्दीकी ने ही दूर किए थे. बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी के कहने पर दोनों ने सालों पुरानी दुश्मनी को थूक दिया था.

सुनील के साथ बुरा बर्ताव

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई की वजह बनी थी शराब. कहते हैं कि कपिल ने फ्लाइट में सुनील के साथ बुरा बर्ताव किया था.

कपिल नशे में थे

'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक चश्मदीद ने बताया था कि कपिल नशे में थे. पूरी टीम फ्लाइट में खाना खा रही थी.

चिड़ गए कपिल

तभी कपिल शर्मा ने नशे में आपा खो दिया और वह चिड़ गए कि उनके बिना सब खाना कैसे खा सकते हैं.

कॉल तक पकड़ ली

रिपोर्ट में कहा गया, इतना ही नहीं, कॉमेडियन ने सुनील ग्रोवर की ओर जूता भी फेंक दिया था तो कॉल तक पकड़ ली.

गुस्से से तमतमा गए

फिर क्या सुनील ग्रोवर भी गुस्से से तमतमा गए और तभी दोस्ती पर ब्रेक लगा दिया. फिर 'कपिल शर्मा शो' को भी अलविदा कह दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story