प्रियंका चोपड़ा ने बेटी का नाम मालती क्यों रखा?

प्रियंका एक प्यारी सी बेटी

प्रियंका चोपड़ा एक प्यारी सी बेटी की मां हैं. सरोगेसी के जरिए वह और निक जोनस पैरेंट्स बने थे.

बेटी का नाम

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी का नाम मालती रखा. पूरा नाम है मालती मेरी चोपड़ा जोनस.

बेटी का नाम मालती ही क्यों

अक्सर लोग सवाल करते हैं कि प्रियंका ने बेटी का नाम मालती ही क्यों रखा. तो इसके पीछे की वजह खुद देसी गर्ल ने बताई थी.

मां का मिडिल नाम

दरअसल मालती, प्रियंका की मां का मिडिल नाम है. जिन्हें लोग मधु चोपड़ा के नाम से जानते हैं.

नाम के पीछे की कहानी

वहीं, प्रियंका की सास यानी निक की मां का मिडिल नेम मैरी है. ऐसे में दोनों के नामों को जोड़कर प्रियंका ने बेटी को मालती मैरी नाम दिया.

मालती का निक नेम

जनवरी 2023, ब्रिटिश Vogue को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बेटी के निक नेम के बारे में बताया था कि वह मालती को "M" नाम से बुलाते हैं.

मालती का जन्म

मालती का जन्म जनवरी 2022 को हुआ. प्रियंका की बेटी की प्री-मिच्योर डिलीवरी थी ऐसे में बच्ची को 110 दिन तक अस्पताल में रखा गया था.

ग्रैंड शादी

मालूम हो, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में ग्रैंड शादी की थी. जिसे आज तक लोग भूला नहीं पाए हैं.

रामलला के दर्शन

इन दिनों वह अयोध्या के रामलला के दर्शन करने की वजह से चर्चा में हैं. वह बेटी और पति के साथ मंदिर पहुंची थीं.

VIEW ALL

Read Next Story