YRKKH 04 June: अरमान की जिंदगी से अभीरा को निकालेगी रुही, नए ट्विस्ट में होगा बवाल
Prachi Tandon
Jun 04, 2024
नया एपिसोड
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान और रुही के मेहंदी सेरेमनी होगी.
अभीरा को तकलीफ
अरमान और रुही के हाथ में एक-दूसरे के नाम की मेहंदी देखकर अभीरा को तकलीफ होगी.
रुही का शक
मेहंदी के समय रुही, अरमान के हाथ में रंग देखेगी, जिसपर वह सवाल करेगी.
नहीं देगा जवाब
लेकिन रुही के सवाल को अरमान इग्नोर कर देगा और चुप रहेगा.
अरमान के ख्याल
वहीं मन ही मन में अरमान अपने और अभीरा के रिश्ते के बारे में सोचेगा.
अभीरा की बात
अरमान को अभीरा की बात याद आएगी कि उसने खुद ही कहा था कि वह उससे और उसके परिवार से नफरत करती है.
अरमान-अभीरा
रुही और पूरा परिवार शादी की तैयारी के लिए बाहर गया होगा. तभी डांस कोरियोग्राफर आ जाएगा. अभीरा और अरमान साथ डांस प्रैक्टिस करेंगे.
अरमान का सवाल
इसके बाद अरमान अभीरा से पूछेगा कि आखिर क्यों उसने अपना रिश्ता तोड़ दिया.
नया ट्विस्ट
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सुरेखा, रुही से अभीरा को नौकरी से निकालने के लिए कहती है. सुरेखा रुही से कहेगी जब तक अभीरा रहेगी, अरमान उसका नहीं होगा.