कादर खान से हैं जरीन खान की रिश्तेदारी, जानें कैसे

Varsha
May 14, 2024

37वां बर्थडे

14 मई 2024 को बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान 37वां बर्थडे मना रही हैं. एक वक्त था जब वह 'वीर' फिल्म से सुर्खियों में आ गई थीं.

सलमान खान ने लॉन्च किया

जरीन उन स्टार्स में से एक हैं जिन्हें सलमान खान ने लॉन्च किया था. हालांकि वह फिल्मों में उस तरह का करियर चमका नहीं पाईं जितनी की उम्मीद थी.

'वीर' से डेब्यू

जरीन खान ने जब 'वीर' से डेब्यू किया था तो हर तरफ हड़कंप मच गया था कि वह कैटरीना कैफ की हमशक्ल हैं.

जरीन खान का कनेक्शन

लेकिन क्या आप जानते हैं जरीन खान का कनेक्शन मशहूर कॉमेडी एक्टर कादर खान से हैं. नहीं न, चलिए हम बताते हैं.

क्या है रिश्तेदारी

दिवगंत एक्टर कादर खान और जरीन खान की रिश्तेदारी जुड़ती है. जी हां, एक्ट्रेस की मौसी की शादी कादर खान के साले के साथ हुई थी.

रिश्तेदारी

इसका मतलब कादर खान के साले साहब, रिश्ते में जरीन खान के मौसा जी हैं.

कैटरीना से तुलना पर

मालूम हो, जरीन खान ने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखा है. एक इंटरव्यू में जरीन ने कैटरीना संग तुलना पर भी रिएक्ट किया था.

कैसे मिली वीर

जरीन खान को'वीर' फिल्म एकदम फिल्मी अंदाज में मिली थी. हुआ ये था कि एक बार वह सलमान खान की 'युवराज' देखने के लिए पहुंची थीं.

सलमान की फैन

वह हमेशा से ही सलमान खान की बड़ी फैन रही हैं. वह एक्टर के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचीं.

फिर ये हुआ

तब पहली बार सलमान खान ने जरीन को देखा और देखते रह गए. भाईजान ने फिर जरीन से फोटोज मांगी.

बन गईं एक्ट्रेस

इस तरह उन्होंने जरीन को ऑडिशन के लिए बुलाया और फिर वह एक्ट्रेस बन गईं.

VIEW ALL

Read Next Story