हर बार रुला देतें हैं बॉलीवुड फिल्मों के ये सीन्स, खुशी के आंसू से भर जाती हैं आंखें और दिल

Zee News Desk
Jul 22, 2024

Taare Zameen Par (2007)

इस फिल्म का वो सीन जब ईशान ड्राइंग कॉम्पटिशन जीतता है और अपने शिक्षक (आमिर खान) को गले लगाने के लिए दौड़ पड़ता है. ईशान को ऐसा महसूस कराने वाला वह कोई पहला व्यक्ति होता है. फिल्म का ये सीन बड़ा ही भावनात्मक है.

Chak De India (2007)

हॉकी पर आधारित इस फिल्म में जब भारत की राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम जीत जाती है, तो कोच कबीर (शाहरुख खान) के जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा होता है. फिल्म का ये सीन सबको भावुक कर देता है.

Laapataa Ladies (2024)

हाल ही में रिलीज हुई यह एक बहुत ही शानदार फिल्म है. प्रेमी और प्रेमिका के खोने के बाद फिल्म का अंतिम सीन जिसमें आखिरकार फूल और दीपक मिल जातें हैं, सबकी आंखें नम कर देता है.

Lagaan (2001)

‘हम जीत गए’ बेहद ही शानदार फिल्म का वो सीन जब चम्पानेर के किसान एक क्रिकेट मैच में अंग्रेजों को हरा देतें हैं और सभी गांव वाले भुवन (आमिर खान) को गले लगाते हैं.

Bajrangi Bhaijaan (2015)

पवन (सलमान खान) बेजुबान मुन्नी को पाकिस्तान पहुंचाता है. फिल्म के अंतिम में मुन्नी पहली बार बोलती है पवन (सलमान खान) को बुलाने के लिए जिसने उसे घर लाने के लिए सीमाएं पार की थी.

English Vinglish (2012)

इस फिल्म का वो सीन जब हमेशा से कम आंकी जाने वाली शशि (श्री देवी) आत्मविश्वास से अपना पहला भाषण अंग्रेजी में देती हैं.

Swades (2004)

NASA से लौटा मोहन (शाहरुख खान) गांव में सफलतापूर्वक बिजली ला देता है.

VIEW ALL

Read Next Story