सच्ची कहानियों पर आधारित ये 5 फिल्मे, जिसमे Navy Seals की बहादुरी देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Zee News Desk
Sep 06, 2024

लोन सर्वाइवर

एक अविश्वनी सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म, इसे  25 दिसंबर, 2013 को अमेरिका मे सीमित रिलीज के साथ खोला गया था. ये मूवी एक डॉक्यूमेंट्री है जो मार्कस लुटे्ल पर केंद्रित है, जो 2005 मे तालिबान द्वारा घात लगाए चार सदस्यीय नौसेना सील दल का अकेला जीवित सदस्य है.

जीरो डार्क थर्टी

ये मनोरंजक मूवी एक रहस्यमयी और शानदार ढंग से गढ़ी गई है, ये खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन की तलाश का एक दिलचस्प नाटकीय वर्णन है.

12 स्ट्रांग

यह फिल्म 2018 मे आई थी, जो 11 सितंबर को हुए हमलों के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच हुई लड़ाई पर आधारित है.

अमेरिकन स्नाइपर

यह फिल्म अमेरिकन नेवी सील स्नाइपर क्रिस काइल पर बनाई गई है, इसमें युद्ध के दौरान उनकी सटीकता, उनके परिवार के साथ रिश्ते और युद्ध के प्रभावों को दिखाया गया है.

एक्ट ऑफ वैलोर

इसमें एक सील्स की टीम के बारे मे दिखाया गया है, जो सीआईए एजेंट को आतंकियों से बचाने के लिए किए गए सीक्रेट मिशन पर बनाई गई है.

VIEW ALL

Read Next Story