मेष राशि के नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जल्दी अच्छे अवसर मिलेंगे. जिन व्यापारियों की लंबे समय से लोन या देनदारी बाकी है तो अब वह खत्म होने के कगार पर है.

इस राशि के लोग कार्यस्थल पर खुद को अपग्रेड करने के लिए वरिष्ठों की मदद ले सकते हैं. कारोबारियों के लिए दिन लाभदायक है, लेकिन उत्पादों के प्रचार-प्रसार को लेकर भी प्लानिंग करनी होंगी.

मिथुन राशि के लोग ऑफिशियल स्थितियों को देखते हुए अपने काम को आधुनिकता से जोड़ने का प्रयास करें, काम को आधुनिक ढंग से करने पर सफलता हासिल होगी. जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उन लोगों के लिए दिन उत्तम है

इस राशि के लोग करियर में उच्च पद की प्राप्ति के लिए यदि कोई कोर्स आदि करने का विचार कर रहें हैं तो आज कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग जल्दबाजी में आकर कोई निर्णय बिल्कुल भी न लें, व्यापार संबंधित सभी फैसले अच्छे से विचार करने के बाद ही लें.

सिंह राशि के जो लोग विदेशी कंपनी में जॉब के लिए ट्राई कर रहे हैं उनके लिए दिन शुभ है, हो सकता है आज आपको जॉइनिंग लेटर मिल जाए. आज के दिन व्यापारियों को मन को एकाग्र रखना होगा, मन के शांत रहने पर ही व्यापार अच्छे से चलाने में सफल रहेंगे.

इस राशि के लोगों को ऑफिस में बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा, इसके साथ ही ऑफिशियल कार्यों को और अच्छे से करने के लिए वह आपको नई-नई टिप्स भी बता सकते हैं. जो लोग होटल या रेस्टोरेंट के मालिक हैं उनके लिए आज का दिन बेहद शुभ बीतेगा, शादी व पार्टी के लिए हॉल की बुकिंग हो सकती है.

तुला राशि के लोगों को ऑफिशियल काम बहुत सजग होकर करना होगा, गलतियां न हो इसका प्रयास करते हुए गलतियां दोहराई न जाए इस पर भी ध्यान देना होगा. आज के दिन कारोबारियों को थोड़ी बुद्धि का उपयोग करना है, मुनाफे के लिए सोचना ठीक नहीं होगा.

इस राशि के लोग चाहे व्यक्तिगत काम हो या प्रोफेशनल हर जगह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करें. व्यापारियों को बड़े ग्राहकों के साथ तालमेल बनाकर चलने की कोशिश करनी होगी, बड़े ग्राहकों के साथ संपर्क लाभ दिलाने में मदद करेंगे.

धनु राशि के लोग आज दिन की शुरुआत सूर्य देव के स्मरण और उपासना के साथ करें. सूर्य नमस्कार करने के बाद आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे. जो लोग कॉस्मेटिक का व्यापार करते हैं आज उनको लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी ओर नए व्यापार में निवेश करने से बचना होगा.

इस राशि के लोगों की जेब में अगर ऑफर लेटर है तो समय बिल्कुल बर्बाद न करें, और जल्दी से ऑफिस में जॉइनिंग कर ले. व्यापारियों को सरकारी नियमों का पालन करते हुए व्यापार करना होगा, ऐसा कोई भी अनुचित कार्य न करें जिस कारण आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़े.

कुंभ राशि के लोगों को कार्यस्थल पर वर्क लोड बढ़ने से थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है. कारोबारियों को आज के दिन ग्राहकों के साथ बातचीत का रवैया अच्छा रखना होगा, उनके साथ किसी भी तरह की अनबन आपके व्यापार के लिए उचित नहीं है.

इस राशि के नौकरी कर रहे लोगों के लिए स्थान परिवर्तन की संभावना बनी हुई है. संभावना है कि आपको अपेक्षित स्थान का ट्रांसफर लेटर मिले. व्यापार करने वालों को आज मंदी और घाटे का सामना करना पड़ सकता है. नुकसान होने पर मन को छोटा न करें.

VIEW ALL

Read Next Story