333 मिलियन डॉलर की कमाई, इस फिल्म में था बॉलीवुड का खूंखार विलेन, भारत में नहीं हुई आज तक रिलीज

Zee News Desk
Aug 22, 2024

333 मिलियन डॉलर

1984 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 333 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.

मोला राम

हॉलीवुड की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अमरीश पुरी ने ‘मोला राम’ नाम के विलेन का किरदार निभाया था.

फिल्म

फिल्म का नाम था ‘इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम’. फिल्म को हॉलीवुड के महान डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने बनाया था.

अमरीश पुरी

फिल्म में अमरीश पुरी का किरदार एक ऐसा भयावह पंथ का हिसा था जो मानव बलि प्रथा करता था.

कहानी

फिल्म में गांव के लोगों को ‘मोला राम’ यानि अमरीश पूरी के कहर से बचाने के लिए एक गोरा आता है जो फिल्म में हीरो का किरदार निभाता है.

स्पीलबर्ग के फेवरेट

फिल्म में अमरीश पुरी की एक्टिंग से स्टीवन स्पीलबर्ग इतना प्रभावित हुए की वो स्पीलबर्ग के फेवरेट विलेन बन गए थे.

भारत में नहीं हुई रिलीज

फिल्म में दिखाई गई कहानी जिसमें एक ‘गोरे’ को हीरो के रूप में दिखाया गया है. इसी वजह से ये फिल्म इंडिया में रिलीज होने से बैन हो गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story