India की पहली A सर्टिफिकेट फिल्म? रोमांटिक कॉमेडी को कैसे मिला ये खिताब

Zee News Desk
Aug 23, 2024

फिल्मों के उस जमाने में एडल्ट शब्द के लिए सेंसर बोर्ड की तरफ से कुछ अलग ही मापदंड थे.

आज हम भारत की पहली ए सर्टिफिकेट यानि एडल्ट फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे सीबीएफसी की ओर से ए सर्टिफिकेट दिया गया था.

इस फिल्म का नाम ‘हंसते आंसू’ था. यह फिल्म साल 1950 में रिलीज हुई थी, जिसे निर्देशक के बी लाल ने बनाया था.

फिल्म में मधुबाला, मोतीलाल, गोप और मनोरमा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे.

‘हंसते आंसू’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे डबल मीनिंग टाइटल और बोल्ड कंटेंट का हवाला देते हुए, सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया था.

यह फिल्म वीमेन एम्पावरमेंट पर आधारित थी. उस वक्त के समाज में पुरुष वर्चस्व को आईना दिखाने और महिलाओं के अधिकार की लड़ाई को फिल्म में दिखाया गया था.

फिल्म में एक्ट्रेस मधुबाला सिर्फ 17 साल की थीं. फिल्म में उन्होंने एक पढ़ी-लिखी महिला उषा का किरदार निभाया था, जिसकी बाद में शादी एक शराबी से कर दी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story