राजनीति में आते ही कंगना रनौत ने खरीदी 2.96 करोड़ की कार, PHOTOS

Shipra Saxena
Apr 08, 2024

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने राजनीति में आने के बाद चमचमाती नई कार खरीद ली है.

नई कार

एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई में सलून के बाहर व्हाइट ड्रेस में अपनी नई कार में स्पॉट हुईं.

मर्सिडीज Maybach

कंगना रनौत ने मर्सिडीज की Maybach कार ली है.

2.96 करोड़

इस नई कार की कीमत करीबन 2.96 करोड़ है.

राइड

कंगना इस नई कार में मुंबई की सड़कों पर राइड करती दिखीं.

कार कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के पास इस कार के अलावा BMW 7-series 730LD, Mercedes GLE 350D SUV और Audi Q3 भी है.

दो प्रॉपर्टीज

इसके अलावा कंगना के पास मुंबई में दो प्रॉपर्टीज हैं.

मंडी

कंगना रनौत बीजेपी के टिकट से मंडी से चुनाव लड़ रही हैं.

चुनाव प्रचार

इसी वजह से एक्ट्रेस आए दिन मंडी में चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं.

राजीनिति

इस लोकसभा चुनाव से कंगना ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है.

VIEW ALL

Read Next Story