AC खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना होगा बड़ा नुकसान

May 15, 2023

कॉपर कॉइल

आपके लिए वैसे तो कॉपर कॉइल एसी ही सबसे बेहतर रहेगा ये आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

कैपेसिटी

जब भी आप एयर कंडीशनर खरीदने जाएं तो उसकी कैपेसिटी ठीक से जरुर चेक कर लें एक बार.

कमरे के हिसाब से एसी का चुनाव

आपको अपने कमरे के हिसाब से एसी का चुनाव करना चाहिए.यादि आपके घर का कमरा 180 वर्ग फुट है तो आपको 1.5 टन वाली एसी खरीदनी चाहिए.

डेसिबल रेटिंग

आप यह भी चेक करे की आपका एसी कम डेसिबल रेटिंग वाला होना चाहिए इससे आपका एसी अधिक आवाज नहीं करता है.

फ्लोर्स

आपको यह भी देखना होगा की आप एसी को किस जगह पर रखना चाहते हैं अगर आप काफी ऊपर फ्लोर्स में रहते हैं तो आपको 0.5 टन का एसी लेना चाहिए.

कूलिंग यूनिट

अगर आपके घर में ज्यादा लोग रहते हैं तो आपको बड़ी AC कूलिंग यूनिट जरुरत होती है.

घर की बिजली कम खाए

आपको ऐसा एसी खरीदना होगा जो आपके घर की बिजली कम खाए.

शोर-शराबा भी कम

आपको ऐसा एसी खरीदना चाहिए जो बिजली के साथ-साथ शोर-शराबा भी कम कर सके.

फीचर्स

आपको एसी खरीदते समय उसके फीचर्स को ठीक से देख लेना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story