रसोई में तवा कैसे रखें, इन नियमों का रखें खास ध्यान

Apr 04, 2023

वास्तुT शास्त्र में तवे को बहुत जरूरी माना गया है इसलिए तवे से जुड़े कुछ वास्तुा नियम भी बताए गए हैं, जिनका पालन करना चाहिए.

तवे को हमेशा साफ रखना चाहिए. उपयोग करने के बाद तवे को कभी भी गंदा ना छोड़ें. वरना घर में गरीबी छाते देर नहीं लगेगी. गंदा तवा, गंदा किचन घर में पैसा नहीं टिकने देता है.

तवा कभी भी खुली जगह पर ना रखें. तवा ऐसी जगह रखें कि किसी बाहरी व्योक्ति को ना दिखे. तवे का इस तरह सभी को दिखना अच्छाभ नहीं माना जाता है.

वास्तु़ और ज्योंतिष में तवे से जुड़ा एक टोटका बताया गया है, जो कि बेहद प्रभावी है. इसके अनुसार रोज रोटी बनाने से पहले तवे पर थोड़ा सा नमक छिड़कें और फिर उस पर रोटी बनाएं.

साथ ही ये पहली रोटी गाय को खिलाएं. ऐसा करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि रहती है और कभी धन-धान्यस की कमी नहीं रहती है.

कभी भी तवे से सीधे उठाकर किसी की थाली में रोटी-पराठा ना दें. बल्कि रोटी से रोटी-पराठा उठाकर पहले प्लेकट में रखें, फिर किसी को परोसें या खाएं.

तवे और कढ़ाई को कभी भी उल्टाा करके नहीं रखें. ना ही तवे को खड़ा करके रखें.

ऐसा करने से धन हानि होती है. घर में पैसा नहीं टिकता है. तवे को हमेशा आड़ा करके रखें.

गर्म तवे पर कभी भी पानी नहीं डालें. गर्म तवे पर पानी डालने से आने वाली छनछनाहट की आवाज को बहुत अशुभ माना गया है.

यह घर पर कोई संकट ला सकता है. घर में नकारात्मेकता पैदा करता है.

VIEW ALL

Read Next Story