लता मंगेशकर का बचपन से ही संगीत से गहरा लगाव था

Feb 06, 2023

लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि है

6 फरवरी,2022 को आज ही के दिन उनका निधन हो गया था

92 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी

अपने आठ दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने 36 भाषाओं में तकरीबन 50,000 से ज्यादा गाने गाए थे

साल 1948 में लता को फिल्म ‘मजबूर’ में मास्टर गुलाम हैदर में एक गाना गवाया, गाने के बोल थे ‘दिल मेरा तोड़ा

ये गाना काफ़ी हिट हुआ और फैंस ने इसकी तारीफ़ भी की थी

लता मंगेशकर ने सिर्फ 13 साल की उम्र में फिल्म 'पहिली मंगलागौर' से डेब्यू किया था और उनकी पहली कमाई 25 रुपए थी

18 साल की उम्र में मास्टर गुलाम हैदर ने फिल्म 'मजबूर' के गीत से लता जी को पहचान मिली

इसके बाद लता जी ने इंडस्‍ट्री के लिए हजारों गीत गाए और गायिकी के लिए कई विश्व रिकॉर्ड बनाए

VIEW ALL

Read Next Story