कम खर्च में बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती, इन 5 चीजों से चंद दिनों में घनी करें आइब्रो

Arti Azad
Sep 19, 2023

Eyebrows Growing Tips:

घनी और खूबसूरत आइब्रो से चेहरे की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

पतली भौहों को घना और मोटा बनाने के लिए ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं

आपको बता दें कि अगर आप चाहे तो भौहों को हमेशा के लिए घनी बना सकती हैं.

आइब्रो को घना करने के लिए अपनाएं नैचुरल तरीके

इसके लिए आपको ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके आप भौहें कुछ ही दिनों में घनी कर सकती हैं.

कोकोनट ऑयल

नारियल तेल में कई ऐसे पोषक तत्‍व हैं जो बालों को घना करते हैं. आप थोड़ा सा नारियल तेल को गर्म कर लें. गुनगुना रह जाए तब उंगली के पोर से आइब्रो पर मसाज करें और रातभर लगाकर रखें.

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल सेल्‍युलर और फॉलिक्‍युलर हेल्‍थ को अच्‍छा करता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ जाती है. इसे रोज रात आइब्रो पर लगाएं और 5 मिनट मसाज करें. सुबह चेहरा वॉश कर लें.

एलोवेरा जेल

आप रात में एलोवेरा जेल को भौहों पर लगाएं और 2 मिनट तक मसाज करें. आप इसे रातभर चेहरे पर छोड़ दें और सुबह ठंडे पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा.

लैवेंडर ऑयल

इसके इस्तेमाल से आप हेयर लॉस की समस्‍या भी ठीक कर सकते हैं. इसे रात में आइब्रो पर लगाएं और सुबह धो लें. इसे इस्‍तेमाल से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें.

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल तेजी से‍ स्किन और बाल को हाइड्रेट करके उन्हें हेल्‍दी बनाता है. कई रिसर्च के मुताबिक अगर आप इसे बालों और भौहों पर लगाएं तो इनकी थिकनेस तेजी से बढ़ेगी.

VIEW ALL

Read Next Story