अनारकली की तरह उनका मकबरा भी है बेहद खूबसूरत! जानें ये है कहां?

Ritika
May 29, 2023

अनारकली

अनारकली को पूरा देश जानता है और अभी भी वह काफी लोगों के दिमाग में आती है.

सलीम-अनारकली

उनकी मोहब्बत सलीम-अनारकली को लोग आज भी बेहद याद करते हैं अपने समय की बेहद ही खूबसूरती थी अनारकली.

मोहब्बत मकबरे में ही कैद

लेकिन उन दोनों की मोहब्बत दुनिया वालों को रास नहीं आई और उनकी मोहब्बत मकबरे में ही कैद हो गई.

ईरान से आई थीं

कहा जाता था अनारकली ईरान से आई थीं और वह बेदह ही खूबसूरत थी कि कोई भी उनको देखता था उनका दिवाना हो जाता था

अनारकली का असली नाम

अनारकली का असली नाम नादिरा बेगम था और सलीम उनके दीवाने हो गए.

अकबर

अनारकली को नाचने का काफी शौक था तो वह अकबार से सामने नाचती थी तो अकबर ने ही अनारकली नाम दे दिया था.

पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है

अनारकली का मकबरा पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है.उनके अकबार को अनारकली मकबरा कहा जाता है.

अनारकली के मरने के बाद जहांगीर ने बनाया

जहांगीर ने यह मकबरा अनारकली के मरने के बाद बनाया था.और अनारकली की कब्र भी वहीं दफन है.

ताजमहल की तरह ही बेहद खूबसूरत

अनारकली का मकबरा बेहद ही खूबसूरत है और उनका मकबरा ताजमहल की तरह ही बेहद खूबसूरत दिखता है.

VIEW ALL

Read Next Story