एक महीने लगातार देखेंगे तब भी खत्म नहीं कर पाएंगे ये फिल्म, ये हैं दुनिया की सबसे लंबी मूवीज
Zee News Desk
Aug 29, 2024
लंबी फिल्में तो आपने बहुत देखी होंगी, पर 35 दिन लगातार देखने पर भी खत्म न होने वाली फिल्म के बारे में शायद ही जानते हों.
इस फिल्म का नाम है रसद. इसके निर्देशन एरिका मैग्नसन और डेनियल एंडरसन हैं. ये एक डॉक्यूमेंट्री के फॉर्म में बनाई गई है.
इसके अलावा भी दुनिया की कई बहुत ज्यादा लंबी फिल्में मौजूद हैं.
आधुनिक समय हमेशा के लिए
इसकी अवधि 240 घंटे है. इसके निर्देशक ब्योर्नस्टजर्न रॉयटर, क्रिस्टियनसेन, जैकब फेंगर, रासमस नील्सन (सुपरफ्लेक्स) हैं.
बीजिंग
इस डॉक्यूमेंट्री की अवधि 150 घंटे है. इसके निर्देशक ऐ वेईवेई हैं.
शीर्षकहीन
इसकी अवधि 120 घंटे है. इसके निर्देशक जोश अज़ारेला हैं.
मातृजोश्का
इसकी अवधि 95 घंटे है. इसके निर्देशक करिन होर्लर हैं.
अनिद्रा का इलाज
इसकी अवधि 87 घंटे है. इसके निर्देशक जॉन हेनरी टिम्मिस चतुर्थ हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.