भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से भगवान शंकर प्रसन्न हो जाते हैं

Feb 09, 2023

भगवान शिव की पूजा में कुछ ध्यान देने योग्य बातें.

भगवान शिव ने अपने त्रिशुल से शंखचूड़ का वध किया था. मान्यता है कि शंखचूड़ की हड्डियों से शंख का जन्म हुआ था. ऐसे में भगवान शिव की पूजा में शंख का प्रयोग वर्जित है.

यदि इस दौरान आप गलती से भी शंख बजाते हैं तो भगवान शिव नाराज हो जाएंगे

भगवान शिव के पूजा में तुलसी दल प्रयोग वर्जित है. इसलिए कभी भी भगवान शिव की पूजा करते समय तुलसी दल का प्रयोग न करें.

भगवान शिव को वैरागी माना गया है. इसलिए इनकी पूजा में सिंदूर या रोली का प्रयोग नहीं करना चाहिए

भगवान शिव की पूजा में भूलकर भी केतकी या चंपा के फूल का प्रयोग न करें.

ऐसा करने से भगवान शिव नाराज हो जाते हैं, जिसका हमारे जीवन पर बुरा असर पड़ता है.

भगवान शिव की पूजा करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा न करें, क्योंकि शिवलिंग की जलधारी को लांघना महापाप माना जाता है

साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि शिव जी पर कभी भी हल्दी, मेंहदी और कुमकुम न चढ़ाएं. शिव जी को यह सभी चीजें अर्पित करने की मनाही है

VIEW ALL

Read Next Story