पहली ही फिल्म से स्टार बनी थीं मंदाकिनी

राज कपूर ने मंदाकिनी को 'राम तेरी गंगा मैली' से लॉन्च किया था.

Zee News Desk
Jun 03, 2023

'राम तेरी गंगा मैली' में दिए थे बोल्ड सीन

झरने के नीचे नहाते हुए सीन हुआ था बेहद पॉपुलर.

ज्यादा फिल्मों में नहीं किया काम

फिल्म से मंदाकिनी रातोंरात स्टार बनीं और उसके बाद कुछेक फिल्में और कीं.

विवादों में फंस गई थीं मंदाकिनी

फिर मंदाकिनी फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं

यास्मिन जोसेफ नाम, मेरठ में हुईं पैदा

जब मंदाकिनी बॉम्बे आईं तो उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा.

कई फिल्ममेकर्स ने उन्हें फिल्मों से रिजेक्ट कर दिया

आखिर में राज कपूर की नजर मंदाकिनी पर पड़ी और उन्होंने उन्हें 'राम तेरी गंगा मैली' में लेने का फैसला किया।

झरने वाले सीन पर खूब बवाल भी हुआ था

मंदाकिनी को 'राम तेरी गंगा मैली' मिल गई और फिल्म रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर रही.

मंदाकिनी ने 1985 में फिल्मों में कदम रखा था और उनका नाम डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ा जाने लगा

1990 में शादी, मंदाकिनी का एक बेटा और एक बेटी

मंदाकिनी ने 1990 में एक बौद्ध भिक्षु से शादी कर ली थी, बावजूद इसके उनका नाम दाऊद के साथ जोड़ा गया और करियर बर्बाद हो गया.

VIEW ALL

Read Next Story