इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें ये खतरनाक हॉरर मूवीज, दांतों तले चबा जाएंगे उंगलियां

Zee News Desk
Aug 05, 2024

व्यूअर्स

कॉमेडी और थ्रिलर फिल्में तो ज्यादातर लोग बड़े उत्साह के साथ देख लेते हैं.

हॉरर मूवीज

लेकिन कम ही लोग ये हॉरर मूवीज पूरी देख पाएंगे.

ये है 5 सबसे डरावनी मूवीज, जिन्हें आप घर बैठे OTT प्लेटफार्म पर देख सकते हैं

Orphan

ऑर्फन एक हॉरर मिस्ट्री मूवी है, जो 2009 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक मोड़ के बाद इसकी कहानी आपको डराकर रख देगी. इसे आप यूट्यूब पर खरीदकर या रेंट करके देख सकते हैं.

The Invitation

यह एक अमेरिकन हॉरर फिल्म है, जिसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

Krishna Cottage

कृष्णा कॉटेज एक हिंदी हॉरर फिल्म है, जिसमें सोहैल खान और इशा कोप्पिकर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर बिलकुल मुफ्त देख सकते हैं.

1920

यह 2008 मे रिलीज हुई 1920 फिल्म सिरीज की पहली फिल्म है, जिसनें लोगों को डराने के बाद भी अपने बजट से दोगुना कमाई की थी. इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

Ghoul

यह एक दिल दहला देने वाली फिल्म है, जो आदमखोर पर रिसर्च पर बेस्ड है. इस फिल्म को आप Amazon Prime Video और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story