ये हैं माउंट एवरेस्ट से जुड़ी खतरनाक बातें! जानकर कांप जाएगी रूह

Ritika
Jun 01, 2023

ऊचीं चोटी

दुनिया की सबसे ऊचीं चोटी माउंट एवरेस्ट के बारे में काफी चीजों के बारे में आप नहीं जानते हैं.

कई वर्ष पुराना

माउंट एवरेस्ट लगभग 60 मिलियन वर्ष से भी अधिक पुराना है और यह दुनिया का सबसे बड़ा माउंट एवरेस्ट माना जाता है.

कई सारे नाम

माउंट एवरेस्ट का केवल एक ही नाम नहीं हैं इसके कई सारे नाम हैं नेपाली में सागरमाथा,तिब्बती चोमोलुंगमा.

लोगों की मौत

आपको बता दें जितना खूबसूरत है माउंट एवरेस्ट उतना ही काफी खतरनाक है और लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी है.

टू क्लॉक रूल को फॉलो

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करते समय लोगों को टू क्लॉक रूल को फॉलो करना होता है मतलब लोगों को वहां पर दोपहर 2 बजे तक पहुंचना होता है इसका बाद मौसम बदलता रहता है.

कठिन ट्रेनिंग

यहां लोगों को चढ़ाने के लिए काफी चीजों को पास करना होता है और 10 हफ्तों की कठिन ट्रेनिंग के बाद ही लोग यहां जा पाते हैं.

काफी लोग मरते हैं

जो भी लोग इसकी ऊंचाई तक पहुंचते हैं उनसे से काफी लोग नीचे दोबारा आ नहीं पाते हैं.

कितना बढ़ता है

यह माउंट एवरेस्ट एक दिन बढ़ता रहता है और साल में 4 किलोमीटर तक यह बढ़ता रहता है.

सबसे छोटा इंसान

इस माउंट एवरेस्ट पर सबसे छोटे इंसान जॉर्डन रोमेरो ने महज 13 साल में इस पर फतह हासिल की थी.

VIEW ALL

Read Next Story