औरंगजेब के निधन के बाद मुगल साम्राज्य का बुरा हाल था. वो टूटकर बिखर रहा था

Preeti Pal
May 22, 2023

तब सैयद भाइयों यानी सैयद अब्दुल्ला खान और सैयद हुसैन अली ने अपनी बुद्धिमानी और ताकत से सबको हैरान कर दिया था

दरअसल, बहादुर शाह प्रथम के देहांत के बाद औरंगजेब के चारों बेटों में सत्ता को लिए लड़ाई शुरू हो गई और इस तरह से उनका पतन होना शुरू हो गया

लेकिन इससे पहले जहां हसन अली खान ने मराठाओं के विरुद्ध औरंगजेब के आखिरी अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया

तो वहीं, हुसैन अली खान, मुगल सम्राट औरंगजेब के शासनकाल के दौरान अजमेर और आगरा में प्रभाव बढ़ाया

बहादुर शाह प्रथम के निधन के बाद सैय्यद बंधुओं के कहने पर उनके उत्तराधिकारी जहांदार शाह की हत्या कर दी गई

इसके बाद जहांदार का भतीजा फर्रुखसियर सैय्यद बंधुओं की मदद से ही बादशाह बना था

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैय्यद भाइयों ने मुगल साम्राज्य में तुर्क और ईरानी अमीरों के रुतबे को कम कर दिया था

इसलिए सैय्यद बंधु अमीरों की आंखों में चुभने लगे. इसके बाद दरबार के लोग भी दोनों भाईयों के खिलाफ एकजुट होने लगे.

VIEW ALL

Read Next Story