कमजोरी

आपकी कमजोरी या ताकत के बारे में दूसरों को पता नहीं चलना चाहिए.

Sep 18, 2023

अगर आपकी कमजोरी किसी को पता चल जाएगी तो वह आपके खिलाफ गहरी साजिश रच सकता है.

ताकत

अपनी ताकत के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए.

ताकत के बारे में बखान करने से आपके दुश्मन आप पर योजना बनाकर धावा बोल सकते हैं.

अतीत

बाबा नीम करोली का कहना है कि इंसान को अपने अतीत को भूल जाना चाहिए.

अतीत की बुरी बातों या आदतों के बारे में किसी से जिक्र नहीं करना चाहिए.

आमदनी

बाब नीम करोली का कहना है कि अगर आप किसी को अपनी सैलरी बताते हैं तो वह शख्स आपका स्तर आंकने लगता है.

इतना ही नहीं लोभी लोग आपकी आमदनी पर नजर रखने लगते हैं. ऐसा आपके व्यवसाय या नौकरी के लिए घातक साबित हो सकता है.

दान-पुण्य

बाबा नीम करोली के मुताबिक दान-पुण्य का दूसरों के सामने बखान करने से आप नुकसान झेल सकते हैं.

आध्यात्मिक फल पाने के लिए दान-पुण्य के बारे में किसी से नहीं बताना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story