पाकिस्तानी एक्ट्रेस रानी बेगम बेहद खूबसूरती थीं. इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था.

May 29, 2023

इनके पिता ड्राइवर थे. लिहाजा, पाकिस्तान की मशहूर गायिका मुख्तार बेगम ने इन्हें गोद ले लिया था.

रानी बेगम का रुझान शुरुआत से ही एक्टिंग की ओर था.

मुख्तार बेगम ने रानी की इस इच्छा को समझा और संगीत और डांस की तालीम देने लगीं.

महज 16 साल की उम्र में रानी बेगम को फिल्म 'महबूब' में काम मिला.

ये फिल्म तो फ्लॉप हुई और उसके बाद लगातार 25 फिल्में भी फ्लॉप रहीं.

लगातार फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से लोग एक्ट्रेस को मनहूस तक कहने लगे थे.

इसके बाद रानी बेगम की किस्मत 'उमराव जान' फिल्म से पलटी. इस फिल्म में रानी की अदाकारी रंग लाई और फिल्म सुपरहिट रही.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का लोगों पर ऐसा असर हुआ था कि लोग तवायफों को लेकर संवेदनशील हो गए थे.

खबर तो ये भी है कि कई अमीर लोग तवायफों से शादी कर नई जिंदगी जीने लगे थे.

कहा जाता है कि रानी बेगम के प्रति अपना प्यार और सम्मान जताने के लिए लाहौर की तवायफें उन्हें सोने से बने घुंघरू भेट करती थी. रानी बेगम की मौत 27 मई 1993 को हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story