बहू को अपने सास-ससुर को अपने माता-पिता की तरह देखना चाहिए

Feb 08, 2023

उनकी कोई बात बुरी लगी तो उस बात को सास-ससुर से शिकायत आराम से समझानी चाहिए

अपने से बड़े जेठ या ननंद का आदर करना चाहिए. देवर और छोटी ननंद का ख़याल रखना चाहिए

पति की अपने भाई-बहन से लड़ाई हो जाए तो उन्हें शांत करें

अपने पति की गलती दिखे, तो उन्हें अलग से समझाना चाहिए

परिवार में विभाजन का मौका तलाशने के बजाए एक सुखी परिवार में रहने की कोशिश करनी चाहिए

ससुराल की हर एक बात अपने मायके में नहीं बतानी चाहिए

पति और पत्नी के बीच मित्र जैसा रिश्ता होना चाहिए

घर में आने वाले किसी भी अतिथि का सत्कार करना चाहिए

अगर कभी परिवार किसी आर्थिक समस्या आए तो सबके साथ कंधे से कन्धा मिलकर खड़े होना चाहिए

VIEW ALL

Read Next Story