सीरियल किलिंग पर बेस्ड हैं ये 5 फिल्में, सीन्स ऐसे की मुंह से निकलेगा, हे भगवान!

Zee News Desk
Aug 05, 2024

आइए आज "सीरियल किलिंग" पर बनीं 5 हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जानते हैं…

मॉन्स्टर (2003)

यह फिल्म अमेरिकी सीरियल किलर ऐलिन वुर्नोस के बारे में है. जो एक स्ट्रीट प्रॉस्टिट्यूट है. उसने सात पुरुष ग्राहकों की हत्या कर दी थी. इसमें चार्लिज थेरॉन ने प्रमुख भूमिका निभाई है.

जैक द रिपर (2009)

यह अमेरिकी टीवी सीरियल है जो दुनिया का सबसे बड़ा सीरियल किलर कहे जाने वाले शख्स पर बना है.

ग्रीन रिवर किलर (2005 )

यह फिल्म सीरियल किलर गैरी रिडवे के अपराधों पर आधारित है. इस फिल्म में गैरी बार डांसर्स से कॉन्टेक्ट करता है. घर ले जाकर उन्हें बेरहमी से मारकर लाशों को ग्रीन रिवर में फेंक देता है.

डेहमर (2002)

ये मूवी अमेरिकी सीरियल किलर जेफरी डेहमर पर आधारित है. डामर का निर्देशन डेविड जैकबसन ने किया है. फिल्म में जेरेमी रेनर ने सीरियल किलर जेफरी डेहमर का रोल निभाया है.

साइको (1960)

इस फिल्म का निर्देशन अल्फ्रेड हिचकॉक ने किया है. ये क्लासिक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी एक परेशान युवक के इर्द-गिर्द घूमती है जो छोटा होटल चलाता है और उसका भयानक रहस्य होता है.

VIEW ALL

Read Next Story