सीरियल किलिंग पर बेस्ड हैं ये 5 फिल्में, देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Zee News Desk
Jun 26, 2024

"सीरियल किलिंग" पर बनीं हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जानते हैं...

1. साइको (1960)

इस फिल्म का निर्देशन अल्फ्रेड हिचकॉक ने किया है. ये क्लासिक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. कहानी परेशान युवक के इर्द-गिर्द घूमती है जो छोटा होटल चलाता है और उसका भयानक रहस्य होता है.

2. जैक द रिपर (2009)

यह अमेरिकी टीवी सीरियल है जो दुनिया का सबसे बड़ा सीरियल किलर कहे जाने वाले शख्स पर बना है.

3. डामर (2002)

ये मूवी अमेरिकी सीरियल किलर जेफरी डामर पर आधारित है. डामर का निर्देशन डेविड जैकबसन ने किया है. फिल्म में जेरेमी रेनर ने सीरियल किलर जेफरी डामर का रोल निभाया है.

4. ग्रीन रिवर किलर (2005 )

यह फिल्म सीरियल किलर गैरी रिडवे के अपराधों पर आधारित है. इस फिल्म में गैरी बार डांसर्स से कॉन्टेक्ट करता है. घर ले जाकर उन्हें बेरहमी से मारकर लाशों को ग्रीन रिवर में फेंक देता है.

5. मॉन्स्टर (2003)

यह फिल्म अमेरिकी सीरियल किलर ऐलिन वुर्नोस के बारे में है. वो स्ट्रीट प्रॉस्टिट्यूट है. उसने सात पुरुष ग्राहकों की हत्या कर दी थी. इसमें चार्लिज थेरॉन ने प्रमुख भूमिका निभाई है.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story