Anupamaa 18 June: नई मुसीबत में फंसेगी अनुपमा, जान देने की कोशिश करेंगे बापूजी!

नया एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में वनराज और तोषू, ईशानी को अस्पताल से वापस लेकर आएंगे.

पाखी का दोष

पाखी एक बार फिर तमाशा करेगी, और बापूजी पर ही सारा दोष लगा देगी.

टूटे बापूजी

पाखी की बातें सुनकर बापू जी टूट जाएंगे. और हाथ जोड़कर पाखी से माफी मांगेंगे.

पाखी का तमाशा

लेकिन पाखी रुकेगी नहीं, और बापूजी को गृहस्थी से रिटायर होने की बातें कहेगी.

वनराज रहेगा चुप

पहले तो वनराज चुप रहेगा, लेकिन फिर बोलेगा तो सिर्फ पाखी का ही सपोर्ट करेगा.

अनुपमा करेगी दखल

अनुपमा पाखी को चुप कराने की कोशिश करेगी. लेकिन पाखी चुप नहीं होगी.

बापूजी को लगा धक्का

पाखी की बातें सुनकर बापूजी टूट जाएंगे और खूब रोएंगे. बापूजी और बा दोनों ही अनुपमा के सामने रोते-बिलखते नजर आएंगें.

जान देने की कोशिश करेंगे बापूजी

बापूजी कमरे में आकर भी पाखी की बातें सोचेंगे और फिर नींद की बहुत सारी गोलियां खाने लगेंगे. लेकिन तभी बा आ जाएगी और बापूजी को रोक देंगी.

नया ट्विस्ट

अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि अधिक, शाह हाउस में आकर अनुज और अनुपमा को एक बार फिर से साथ आने के लिए कहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story