Anupamaa 19 July: सड़कों पर भटकेगी अनुपमा, अनुज से मुलाकात के बाद भी नहीं बदलेगी कहानी

Prachi Tandon
Jul 19, 2024

नया एपिसोड

अनुपमा के नए एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अपनी बेटी पाखी के लिए आलीशान बर्थडे पार्टी देता है.

पाखी का गुस्सा

तभी अनुपमा के आशा भवन में भी म्यूजिक बजता है, जिससे पाखी की पार्टी डिस्टर्ब हो जाती है. पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.

करेगी बेइज्जती

पाखी गुस्से में तमतमाती हुई अनुपमा के पास पहुंच जाती है. और अपनी मां को खरी-खोटी सुनाती है.

सड़कों पर भटकी अनुपमा

रात को अनुपमा को एक बार फिर मंदिर वाली बांसुरी सुनाई देती है, जिसका पीछा करते-करते अनुपमा साधुओं की टोली के पास पहुंच जाती है.

नहीं मिला अनुज

लेकिन तब तक बांसुरी वाला वहां से चला जाता है और एक बार फिर अनु-अनुज की मुलाकात नहीं होती.

बा के ताने

लौटते हुए अनुपमा, बा को सफाई करता देखती है. जिसपर अनुपमा उनसे बात करने की कोशिश करती है. लेकिन बा उसपर घर तोड़ने का आरोप लगाती है.

बापूजी ने ली साइड

तभी बापूजी आ जाते हैं और अनुपमा की साइड लेते हैं. लेकिन बा फिर भी नहीं समझतीं और अपने बेटे को महान बताती हैं.

अनुज से होगी मुलाकात

अपकमिंग ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि अनुपमा एक बार फिर मंदिर जाएगी और वहां उसकी अनुज से मुलाकात होगी.

मुंह फेरेगा अनुज

लेकिन अनुज, अनुपमा को देखने के बाद मुंह फेर लेगा. अब कहानी किस तरह घूमेगी यह देखने लायक होगा.

VIEW ALL

Read Next Story